ट्रम्प की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाइट हाउस के बाहर चली गोली, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा, संदिग्ध अस्पताल में भर्ती

By: Ankur Tue, 11 Aug 2020 1:18:23

ट्रम्प की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाइट हाउस के बाहर चली गोली, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा, संदिग्ध अस्पताल में भर्ती

बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में तीन युवा एके-47 राइफल के साथ घुस गए थे जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था। ऐसा ही एक हादसा बीते सोमवार को व्हाइट हाउस के बाहर हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। दरअसल, इस दौरान व्हाइट हाउस के बाहर एक संदिग्ध को गोली मारी गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस गार्ड्स ने ट्रम्प को पोडियम से हटा लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस रोकनी पड़ी और व्हाइट हाउस के लॉन में चारों तरफ सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया। पत्रकार अंदर ही कैद हो गए।

ट्रम्प ने कहा- सब ठीक है, सुरक्षा में सेंध नहीं

थोड़ी देर बाद ट्रम्प फिर आए और बताया कि व्हाइट हाउस के बाहर किसी को गोली मारी गई है। जिसे गोली लगी है, उसके पास हथियार थे। सीक्रेट सर्विस ने ट्वीट कर बताया कि उसके अफसर ने किसी संदिग्ध को गोली मारी है। उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ट्रम्प का कहना है कि संदिग्ध की पहचान और मकसद पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वह राष्ट्रपति आवास को नुकसान पहुंचाना चाहता था। घटना व्हाइट हाउस के बाहर हुई है। सुरक्षा में सेंध जैसी भी कोई बात सामने नहीं आई। ट्रम्प ने सीक्रेट सर्विस की तारीफ करते हुए कहा कि मैं अपने आप को बहुत सुरक्षित महसूस कर रहा हूं।

ये भी पढ़े :

# गहलोत के 'निकम्मा' बयान पर पायलट का जवाब, कहा - मैं आहत था लेकिन घूंट पीकर रह गया

# उत्तर प्रदेश / सुबह टहलने निकले बागपत के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या

# IPL 2020 : किसके नाम होगी स्पॉन्सरशिप, BCCI ने नोटिफिकेशन जारी कर मंगाए टेंडर

# IPL 2020 : 22 अगस्त को UAE रवाना हो रही 'धोनी ब्रिगेड', कराने होंगे जाने से 24 घंटे के पहले दो आरटी पीसीआर टेस्ट

# 'सबसे जहरीले सांप' ने दिया 33 बच्चों को जन्म, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com